नमस्कार दोस्तों,
स्वगात है आप का Akshay लिंगवाल ब्लॉग में ।
आज के लेख में हम जानेगे Vestige Performance Bonus Kaise Milta Hai । पर उससे पेहेल हम बात करेंगे Vestige PV और BV क्या होता है ।
![]() |
Vestige Performance Bonus Kaise Milta Hai |
VESTIGE PERFORMANCE BONUS
जब कोई Distributor Vestige Join करते है तो उन्हें पेहेल ही महीने से Performance Bonus मिलना शुरू हो जाता है क्योंकि Performance Bonus Vestige द्वारा दी जाने वाली सबसे पहले income है । पर इसकी कैलकुलेशन को समझने से पेहेल PV और BV को समझना होगा यदि आप PV और BV को समझ जाते है । तो आप बड़ी आसानी से अपना और अपने Downlines का Performance Bonus निकाल सकते है ।
WHAT IS PV & BV IN VESTIGE
- Pv = Point value
- Bv = Business volume
Vestige में 1pv = 30₹ जब कोई Distributor Vestige से 30₹ का उत्पाद खरीदते है तो उन्हें 1pv(point value) मिलता है और 1pv की value है 18BV (Business volume)
SOME FACTS ABOUT VESTIGE PLAN
Vestige ने अपना plan कुछ इस तरीके से design किया है जहाँ आप के द्वारा हर महीने same Business करने पे भी आप का Level बढ़ता है ।
क्योंकि Vestige का plan Accumulative ( जुड़ते हुए क्रम में है )
ये कैसे काम करता है आगे पड़े ।
जब Distributor अपना बिज़नेस जुड़ते हुए क्रम में
- 1pv से 599pv करते है तो वो 5% की कैटेगरी मे होते है और उन्हें 5% के अनुसार Performance Bonus मिलता हैं।
- 600pv से 2399pv करते है तो वो 8% की कैटेगरी में होते है और उन्हें 8% के अनुसार Performance Bonus मिलता हैं।
- 2400pv से 5499pv करते है तो वो 10% की कैटेगरी में होते है और उन्हें 10% के अनुसार Performance Bonus मिलता हैं।
- 5500+ pv का बिज़नेस करते है तो वो 11% की कैटेगरी में होते है और उन्हें 11% के अनुसार Performance Bonus मिलता हैं।
और जैसे ही कोई डिस्ट्रीब्यूटर 11% को क्वालीफाई करते है तो वो Vestige में BRONZE DIRECTOR LEVEL को भी क्वालीफाई करते है ।
चलिए 2 उदाहरण से समझते है performance Bonus kaise milta hai .
1st EXAMPLE
मन लेते है आप इसी महीने VESTIGE ज्वाइन करते है और 100 PV से अपनी ID ग्रीन करवाते है और इसी महीने 3 Distributor को अपने Downline में 100 Pv से ज्वाइन करवाते है ।
![]() |
Vestige Performance Bonus Kaise Milta Hai |
तो इस महीने Group pv होते है 400pv . इस condition में आप fast 8% क्वालीफाई करते है ।
क्योंकि vestige में 11% क्वालीफाई करने से पेहेल यदि कोई डिस्ट्रीब्यूटर single month में 282pv करते है तो वो fast % क्वालीफाई करते है ।
और आप की तीनो Downline 5% पे है । यानि आप को अपनी Self pv का 8% के अनुसार Performance Bonus मिलेगा ।
- You - 8 % of 100pv × 18 = 144
यानि आप को अपनी खरीदारी का 144₹ मिलता है
और तीनो Downlines से 3% का Performance Bonus मिलेगा क्योंकि आप में और आप के Downlines में 3% का गैप है ।
- A group से - 3% of 100pv × 18 = 54₹
- B group से - 3% of 100pv × 18 = 54₹
- C group से - 3% of 100pv × 18 = 54₹
First Month आप का Performance Bonus होता है - 306 ₹
2nd EXAMPLE
दूसरे महीने आप का टीम साइज थोड़ा बढ़ जाता है ।
आप अपनी 100pv की Repurchasing करते है और 'A' group 1000pv का बिज़नेस करते है और 'B' Group 500pv और 'C' Group 700pv का बिज़नेस करते है ।
![]() |
Vestige Performance Bonus Kaise Milta Hai |
तो दूसरे महीने Total Group pv होते है 2300pv
पिछले महीने 400pv थे यानि Total pv होते है 2700pv.
यानि आप दूसरे महीने 10% क्वालीफाई करते है और आप की तीनों downlines 8%
आप को apni self pv का 10% के अनुसार Performance Bonus मिलेगा ।
You - 10% of 100pv × 18 = 1800₹
आप में और आपकी Downlines में 2% का Difference है इसलिए आप को अपनी Downlines से 2% का Performance Bonus मिलेगा ।
- A group - 2% of 1000pv ×18 = 360 ₹
- B group - 2% of 500pv × 18 = 180 ₹
- C group - 2% of 700pv × 18 = 252 ₹
2nd Month performance Bonus होता है 2529₹
तो देखा आप ने हर महीने same बिज़नेस करने से भी Vestige में आप का level बढ़ता है ।
Conclusion
इस लेख के माध्यम से हमने जाना Vestige Performance Bonus Kaise Milta Hai । मुझे उम्मीद है आप को ये लेख पसंद आएगा अपना जवाब हमें कमेंट बॉक्स मे जरूर बताये और ऐसे ही लेटेस्ट अप्डेट्स पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करना ना भूले । और आप हमें social Media में भी Follow कर सकते हैं ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji