Ad Code

Vestige Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige

नमस्कार दोस्तों, 
स्वगात है आप का Akshay लिंगवाल ब्लॉग में ।

 आज के लेख मे हम बात करेंगे  Vestige silver Director ki income कैसे कैलकुलेट की जाती है । पर उससे पहेल हम नजर डालेंगे आखिर Silver Director क्वालीफाई कैसे किया जाता है और silver Director क्वालीफाई करने पर कौन कौन सी इनकम मिलना शुरू हो जाती है ।

Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige
Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige



Content 

  • Silver Director Qualify (Terms and Conditions).

  • Types of Income In Silver Director level.

  • Silver Director income's Calculation in Vestige.



1. Silver Director Qualify (Terms and Conditions).


Silver Director  Qualify करने के लिए आप को अपने downline मे एक Bronze Director को create करना होगा 2001 pv से और अपनी side leg से 1801pv maintain करनी होगी यदि आप ऐसा करते है तो आप vestige में एक क्वालिफाइड Silver Director कहलाते है ।

Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige
Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige



2. Types of Income In Silver Director level.


जब आप silver Director क्वालीफाई करते है तब आप को 4 प्रकार की इनकम मिलना शुरू हो जाती है जो कुछ इस प्रकार है ।

1. Performance Bonus ( 5 to 11%)

2. Business Building Bonus ( 14%)

3.Leadership Overriding Bonus (16%)

4. Travel Fund (5%)

आइये इन income's को एक-एक करके समझते है पर  उससे पहले एक बात का ध्यान रहे Leadership Overriding Bonus तब मिलना शुरू होता है जब आप अपने Bronze Director वाले ग्रुप से कम से कम सिंगल मंथ मे 5625pv का बिज़नेस करते है और अपनी बाकि साइड लेग से 1801pv maintain करते है तब आप Leadership Overriding Bonus के हक़दार हो जाते है जो कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी इनकम है ।कंपनी के मंथली टर्नओवर का 16% जो डिस्ट्रीब्यूट होता है silver Director एंड above levels मे  उनके किये हुए बिज़नेस के अनुसार ।

Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige
Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige




Silver Director income's Calculation in Vestige.



  एक Example के द्वारा जानते है कैसे Silver Director ki  income's   कैलकुलेट की जाती है ।

आप एक Qualified Silver Director है आप अपनी self Purchasing 100pv की करते है और आप के ब्रोंज डायरेक्टर वाले ग्रुप से 6520pv का बिज़नेस करते है और 2nd ग्रुप से जो 10% मे है वो 2000pv का बिज़नेस करते है । 3rd ग्रुप जो 8% पे है वो 1000pv का बिज़नेस करते है । 4th ग्रुप जो 8% पे है वो 700pv का बिज़नेस करते है और 5th ग्रुप जो 5% पे है वो 40pv का बिज़नेस करते है ।

Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige
Silver Director Ki Income | Silver Director income's Calculation in Vestige



इस उधारण के अनुसार हम first Income की कैलकुलेशन करते है ।

1. Performance Bonus - 


ये इनकम  difference के अनुसार मिलती है यानि आप मे और आप के downline मे जितने % का गैप होगा उनकी खरीदारी का उतना % Commision आप को मिलेगा ।

  • आप को अपनी खरीदारी का 11% के अनुसार commison मिलेगा जो होता है ।
  • 11% ऑफ़ 100pv×18= 198₹

  • Director ग्रुप से आप को कोई commision नही मिलेगा क्योकि आप दोनों same लेवल पे है।

  • 2nd ग्रुप और आप मे 1% का difference है यानि आप को उनसे 1% का commision मिलेगा जो होता है।
  • 1%ऑफ़ 2000pv×18= 360₹

  • 3rd ग्रुप से आप को 3% का commision मिलेगा जो होता है ।
  • 3%ऑफ़ 1000pv×18= 540₹

  • 4th ग्रुप से भी आप को 3% का commision मिलेगा जो होता है ।
  • 3% ऑफ़ 700pv×18= 378₹

  • 5th ग्रुप से 6% का commision मिलेगा जो होता है 
  • 6%ऑफ़ 40pv×18 = 43.2₹

यानि इस उदाहरण के अनुसार Total Performance Bonus होता है - 1519.2₹


दूसरी income की कैलकुलेशन करते है जो है ।


2.Business Building Bonus -  


silver Director level पे तीन depth तक मिलता है और इस उदहारण के अनुसार 2depth तक मिलेगा ।
1st depth होगी हमारी खुद की self pv और Total side leg pv जिसका हमें 6% के अनुसार मिलेगा और 2nd depth होगी हमारी ब्रोंज डायरेक्टर ग्रुप जिसका हमें 5% के अनुसार मिलेगा ।

  • 1th Depth - 100+2000+1000+700+40= 3840Pv
6%ऑफ़ 3840pv = 230.4

  • 2nd Depth - 5%ऑफ़ 6520pv  = 326

Total DB Points = 230.4 + 326 = 556.4
करंट में Business Building Bonus point value चल  रही है  0.83 ₹
Business Volume = 18₹


Business Building Bonus निकालने का फार्मूला है - 


BBB - Total DB Points× BBB Points Value × Business Volume


इस उदाहरण के अनुसार Business Building Bonus निकलता है - 8312.61







तीसरी इनकम की कैलकुलेशन करते है 

3.Leadership Overriding Bonus - 


हमारे total pv होते है 10,360 pv 
जिसमे से 5625पव हम अपने upline को  ट्रांसफर करेगे और जो pv बच जाते है उनको हम 5% के साथ कैलकुलेट कर के टोटल DB points निकालेंगे ।

  • 5% ऑफ़ 4735pv = 236.75

Total DB Points - 236.75
LOB points वैल्यू चल रही है 2.42 ₹
Business Volume - 18₹

Leadership Overriding Bonus निकालने का फार्मूला है ।

LOB = Total DB Points× Lob Points Value × Business Volume 

 इस उदाहरण के अनुसार Leadership Overriding Bonus निकलता है - 10,312.83 ₹

चौथी इनकम की कैलकुलेशन करते है ।


4.Travel Fund - 


ट्रेवल फण्ड भी सिल्वर डायरेक्टर लेवल पे तीन Depth तक मिलता है ।
पर इस उदहारण के अनुसार दो depth तक मिलेगा ।
1st depth होगी हमारी self pv और Total Side leg ग्रुप pv जिसका हमें 6% के अनुसार मिलेगा और 2nd Depth होगी हमारी डायरेक्टर ग्रुप जिसका हमें 5% के अनुसार मिलेगा ।

  • 1depth - 6%ऑफ़ 3840pv - 230.4
  • 2nd Depth - 5% ऑफ़ 6520pv - 326

Total DB Points = 556.4
करंट मे Travel Fund की वैल्यू चल रही है - 0.30₹
Business Volume - 18₹

Travel Fund निकालने का फार्मूला है 


Travel Fund = Total DB points× Travel fund point value × Business Volume 


इस उदाहरण के अनुसार Travel Fund निकलता है - 3004.56




Total Silver Director Income 

1.Performance Bonus - 1,519.2 ₹
2. Business Building Bonus - 8,312.61₹
3. Leadership Overriding Bonus - 10,312.83₹
4. Travel Fund - 3004.56

इस उदाहरण के अनुसार Silver Director Level पे Cheque होता है ।


23,149. 20₹




Conclusion


इस लेख के माध्यम से  हमने जाना  Silver Director level  पे इनकम की कैलकुलेशन कैसे की जाती हैं । मुझे उमीद है आप को ये लेख पसंद आएगा अपना जवाब हमें कमेंट बॉक्स मे जरूर बताये और ऐसे ही लेटेस्ट अप्डेट्स पाने के लिए हमे Subscribe  करना ना भूले ।

Post a Comment

0 Comments